Tata Nexon: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे भरोसेमंद टाटा मोटर्स है जो अपने शानदार परफॉर्मंस और जबरदस्त स्टाइल से ग्राहकों का दिल जित लेते है, बताते चले टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सेफ SUV को नए मोडल के साथ लॉन्च किया है, जो ग्राहक किफायती कीमतों पर शानदार परफॉर्मेंस चाहते है यह SUV उनके लिए बनाई गयी है।
टाटा मोटर्स की और से Tata Nexon को स्पोर्टी लुक के साथ लाया गया है इस 4 विल्हर में पावरफुल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है जो Manual, AMT और DCA ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है और टाटा मोटर्स का कहना है की यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 24.08 kmpl का माइलेज ऑफर करती है। इस कार से सम्बंधित साडी जानकारी निचे बताई गयी है।

Tata Nexon
Tata Nexon के डिजाइन की बात की जाये तोह कंपनी ने इसके डिजाइन में स्पोर्टी लुक, LED DRLs, पैनोरामिक सनरूफ और ड्यूल-टोन फिनिश जैसे कई सारे हाईटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी दमदार और मॉडर्न लुक देने में मदद करते है यदि आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आज का हमारा यहां आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा बने रहिए आर्टिकल के अंत तक।
Tata Nexon के फीचर्स
Tata Nexon में काफी अधिक फीचर्स मिलते है जो हर मायने में आपकी सहायता करते है बताते चले की इस कार में वॉयस कमांड, OTA अपडेट्स, ऐप स्टोर एक्सेस, Vehicle-to-Vehicle, Vehicle-to-Load चार्जिंग टेक्नोलॉजी साथ ही इसमे ADAS फीचर्स जिसमे Traffic Sign Recognition, Lane Keep Assist, Forward Collision Warning और Autonomous Emergency Braking का इस्तेमाल हुआ है तथा 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, Type-C और Type-A पोर्ट्स, और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है।
इसके साथ ही इसमें रेज़्ड हुड, स्लीक हेडलैंप्स, ग्लॉस-ब्लैक स्ट्रिप्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, X-Factor टेललैंप्स, और ड्यूल-टोन बंपर ऑफर किए गए हैं तथा इंटीरियर मे 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर और 12.3-इंच का Harman टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है।
Tata Nexon का इंजन
Tata Nexon जो फीचर्स से लेस है उसमे दो इंजन मिलते है 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल जो 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क तथा 1.5-लीटर डीज़ल जो 115 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्छम है और बता दू इसके इंजन में Manual, AMT और DCA ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है।
इसमें इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मिलता है जिसमे 45kWh बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो 370 km की लंबी रेंज देती है बात करें इसकी माइलेज की तो 24.08 kmpl का माइलेज ऑफर करता है।
Tata Nexon के ब्रेक और सस्पेंसन
Tata Nexon में सुरक्छा को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी नई कार में आगे डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ Electronic Stability Program, Hill Hold Control और Traction Contro का यूज़ किया है और ब्रेक की बात की जाये तोह इसमें फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Twist Beam का सपोर्ट ऑफर किया है।
Tata Nexon की कीमत
बात की जाये Tata Nexon की कीमत की तो वोह भारत में करीबन ₹15.60 लाख से प्रारंभ होती है इसके साथ ही काफी आकर्षक फाइनेंस विकल्प मिलता है जिसके लिए आपको मात्र ₹3 लाख की डाउन पेमेंट पर ₹8,999 की के मंथली इंस्टॉलमेंट के जरिए इसे उपलब्ध कराया जा रहा है तथा GST मे छूट के जरिए ₹1.55 लाख का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।