80 km/l के धुआँधार माइलेज के साथ आ रही है New TVS Sport बाइक, सिर्फ ₹67,000 की कम कीमत पर लॉन्च हो चुकी है

New TVS Sport: टीवीस ने अपनी मशहूर बाइक TVS Sport को 2025 में और जयादा अट्रैक्टिव और पावरफुल अवतार में लॉन्च किया है, बाइक खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए बनाई गयी है जो माइलेज, कंफर्ट और स्टाइल को एक साथ किफायती कीमत ढूंढ रहे है। TVS Sport को अब 110cc के पावरफुल इंजन, शानदार माइलेज, आकर्षक ग्राफिक्स और नए कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है।

इस बाइक को आम आदमी आसानी से खरीद सकता है क्योंकि यह काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध है, बता दे इस बाइक का माइलेज काफी शानदार है जो इसे रोजमर्रा के लिए बढ़िया ऑप्शन बनता है, इस बाइक का माइलेज 70 से 80 km/l तक बताया जा रहा है। इस बाइक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी निचे बताई गयी है।

New TVS Sport

New TVS Sport में काफी स्टाइलिश ग्राफ़िक्स और डिजाइन को जोड़ा गया जो इसके रोड प्रेजेंस को अच्छा बनाने में सहायता करते है, ई TVS Sport 2025 अब पहले से भी ज्यादा आकर्षक डिज़ाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और दमदार माइलेज के साथ सामने आई है। जिससे यह नई जनरेशन के साथ हर उम्र के व्यक्ति को पसंद आ रही है।

New TVS Sport बाइक के फीचर्स

New TVS Sport बाइक के फीचर्स की बात की जाये तोह इसे कंपनी ने काफी सोच समझ कर डिजाइन किया है, इस बाइक में सारे प्रैक्टिकल और इम्पोर्टेन्ट फीचर्स जोड़े है। बताते चले की इसमें एलईडी DRLs के साथ क्लियर लेंस हेडलैंप, स्पोर्टी मिरर डिजाइन, लंबी सीट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम, लो रोलिंग रेसिस्टेंस टायर्स और आरामदायक राइडिंग पोजिशन जैसे सभी फीचर्स मिलते है।

Read Also: Hero HF Deluxe Hybrid New: चुल्लू भर पेट्रोल में मिलेगा 75 kmpl का माइलेज, सिर्फ ₹2,485 EMI पर घर लाएं

New TVS Sport बाइक का इंजन

New TVS Sport बाइक में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जिससे 7350 rpm पर 8.29 PS की पावर और 4500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट किया जा सकता है, इंजन में 4-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इंजन को स्मूथ और उससे जबरदस्त परफॉर्मेंस निकाल ने की लिए S6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार ट्यून है, बाइक में ETFi (Eco Thrust Fuel Injection) तकनीक को जोड़ा गया है।

New TVS Sport बाइक के माइलेज की बात की जाये तोह सामान्य का दवा है की यह 1 लीटर पेट्रोल पर शानदार 70 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर का है।

New TVS Sport बाइक की कीमत

New TVS Sport बाइक की शुरुआती कीमत भारत में किक स्टार्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹61,000 से शुरू होती है, जबकि सेल्फ स्टार्ट की कीमत ₹67,000 के आस-पास है। राज्य और छेत्र के अनुसार बाइक की कीमतों में अंतर हो सकता है।

Leave a Comment