Hero VX 2 Electric Scooter: भारत की जनि मानी कंपनी हीरो ने अपने नए और एडवांस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर VX 2 को पेश कर सभी यूज़र्स का ध्यान खींचा है। यह स्कूटर आकर्षक परफॉरमेंस देता है और इस स्कूटर में लंबी रेंज और स्मार्ट फीचर्स होने के कारन यह स्कूटर युवा और मिडिल क्लास ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है।
इस अट्रैक्टिव स्कूटर में सबसे बड़ी खासियत है इसकी रेंज जो 100KM की है, जो इसे लम्बे दुरी के सफर और रोज इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट बनता है इसमें बोहोत से एडवांस्ड फीचर्स मिलते है जैसे USB चार्जिंग पोर्ट, TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले और स्मार्ट कनेक्टिविटी मौजूद हैं। इसकी कीमत भी बेहद किफायती रखी गई है, जिसे आप केवल ₹3,215 की मासिक EMI में घर ला सकते हैं।

Hero VX 2 Electric Scooter
Hero VX 2 Electric Scooter के ओवरआल लुक की बात की जाये तो बॉडी शेप एरोडायनामिक है, जो स्कूटर को स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक प्रोवाइड करवाती है। इसमें डुअल-टोन कलर वेरिएंट और मैट फिनिश मिलते है जो युवाओ को बेहद पसंद आते है और इसका साइड प्रोफाइल और इसका एलईडी हेडलाइट इसे ओरभी आकर्षक बनता है।
Hero VX 2 Electric Scooter के फीचर्स
Hero VX 2 Electric Scooter में एडवांस फीचर्स की कोई भी कमी नहीं की गई है कंपनी ने इसमें डिजिटल TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्मार्ट कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, LED टेल लाइट, ब्रेक एलर्ट और ऑटो लॉक सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े है जो इस स्कूटर को न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि काफी स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली भी बनता है।
Hero VX 2 Electric Scooter का पावर और बैटरी
Hero VX 2 Electric Scooter में 1,200W का BLDC मोटर इंस्टॉल करा गया है, जो 3 लेवल स्पीड मोड्स को सपोर्ट करता है। इस स्कूटर में 100KM की शानदार रेंज मिलती है और सबसे खास बात इसे फूल चार्ज करने के लिए 2.5 घंटे लगते है इसके अलावा जयादा तेजी से चार्ज करने के लिए AC पोर्ट सपोर्ट दिया गया है।
Hero VX 2 Electric Scooter का सस्पेंशन और ब्रेकिंग
Hero VX 2 Electric Scooter के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन ऑफर किये गए है इन दोनों विकल्पों से सिटी और हाइवे ड्राइविंग में स्मूथ और स्टेबल राइडिंग अनुभव मिलता है। ब्रैकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ CBS (कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) मौजूद है।
Hero VX 2 Electric Scooter स्टोरेज और कनेक्टिविटी
Hero VX 2 Electric Scooter में स्मार्ट स्टोरेज स्पेस मौजूद है मतलब इसके सीट के नीचे का स्टोरेज स्पेस 25L का है, जिसमें हेलमेट और अन्य जरूरी सामान रखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट और TFT डिस्प्ले पर नोटिफिकेशन देखने का फीचर ऑफर किया गया है।
Hero VX 2 Electric Scooter की कीमत
अगर आपका मन इस Hero VX 2 Electric Scooter ने मोह लिया है तो बता देते है इसकी कीमत काफी किफायती राखी गई है पर आप इसे किफायती ₹3,215 मासिक EMI प्लान के तहत भी खरीद सकते है।