Zelio E-Mobility Tanga: भाइयों और बहनो भारतीय ई-वीकल मार्केट में Zelio E-Mobility ने एक दमदार एंट्री लेते हुए, अपने नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Tanga को लॉन्च कर दिया है। जो हर प्रकार के क्षेत्रों में टिकाऊ और भरोसेमंद साबित हो रहा है, अगर आप शहरी और परिधीय क्षेत्रों में टिकाऊ, भरोसेमंद और ग्रीन मोड ट्रांसपोर्ट की तलाश कर रहे हैं, तो यह इलेक्ट्रिक वाहन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस Zelio Tanga के सभी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है जो आपके लिया काफी जरुरी है, बता दे की आपको इस इलेक्ट्रिक वाहन से जुडी सभी जानकारिया निचे देखने के लिए मिल जाएगी।

Zelio E-Mobility Tanga
Zelio E-Mobility Tanga के डिजाइन और ओवरआल सेपेसिफिकेशन की बात की जाये तो कंपनी ने इसे शहरी और ग्रामीण उपयोग दोनों को ध्यान में रखते हुए इसमें एरोडायनामिक बॉडी पैनल, सॉलिड स्टील फ्रेम और रबर बंपर दिए गए हैं। जिनके साथ आपको आधुनिक एलईडी हेडलाइट, डीआरएल (डे-टाइम रनिंग लाइट) और स्टाइलिश LED टेल लाइट्स दिए गए हैं, जिससे रात में भी बेहतरीन विजिबिलिटी मिलती है।
Zelio E-Mobility Tanga के फीचर्स
Zelio E-Mobility Tanga के फीचर्स की बात की जाये तोह कंपनी ने इसमें कनेक्टेड ऐप सपोर्ट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, रियर व्यू कैमरा, कॉल और मैसेज अलर्ट, पार्किंग सेंसर और एलईडी टर्न सिग्नल जैसे फीचर्स ऑफर किया है। इसके साथ ड्राइवर के लिए स्टार्ट/स्टॉप स्विच, कीलेस एंट्री और इमरजेंसी ब्रेक जैसे फीचर्स दिया गए है।
Zelio E-Mobility Tanga की बैटरी और पावर
Zelio E-Mobility Tanga में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 60V, 5kW की पावर जेनरेट करने में सक्छम है, इसके साथ ही वाहन की टॉप स्पीड 45 km/h और इसकी रेंज 100 km प्रति चार्ज है। इतना ही नही इसमें 4 kWh लिथियम-आयन पैक इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है की केवल 3–4 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
Zelio E-Mobility Tanga के ब्रेक और सस्पेंशन
Zelio E-Mobility Tanga में कंपनी में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में लीव-आर्म सस्पेंशन दिया है जिसके साथ आपको ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक ऑफर किया गया है जो ABS सपोर्ट के साथ आता है।
Zelio E-Mobility Tanga की कीमत
Zelio Tanga इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भारतीय मार्केट में ₹1,50,000 से शुरू होती है। अगर आपके पास पूरी धन राशि नहीं है तोह आप कीमत का केवल 10% डाउन पेमेंट देकर इसे घर ला सकते है।